सेवापुरी। जंसा थाना क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय देहली विनायक में तैनात शिक्षिका चोरी के मामले की पूछताछ के लिए आठ बच्चों को लेकर बाहर चली गई। बृहस्पतिवार को दोपहर गए बच्चे शाम तक नहीं लौटे तो अभिभावक विद्यालय पहुंच गए और हंगामा करने लगे। हालांकि साढ़े चार बजे बच्चों को लेकर शिक्षिका विद्यालय पहुंच गई।
इसके बाद अभिभावक बच्चों को लेकर थाने पहुंचे और शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। हेड मास्टर ओमकार मिश्रा के अनुसार शिक्षिका आरती पांडेय का विगत दिनों विद्यालय परिसर से पर्स गायब हो गया था। उसमें मोबाइल व कुछ जेवर थे। शिक्षिका द्वारा बताया गया कि सात सौ रुपये में ऑटो रिजर्व कर किसी बाबा से पूछताछ के लिए चली गई थी। शिक्षिका ने दोपहर में कक्षा चार के आठ बच्चों से बैग चहारदीवारी के बाहर फेंकबाकर गेट से लेकर कटका स्टेशन के लिए ऑटो से चली गई। इधर छुट्टी होने पर जब बच्चे घर नहीं पहुंचे तो अभिभावक घबराने लगे। अभिभावक विद्यालय पहुंचकर बच्चों के संबंध में पूछताछ शुरू की तो हेडमास्टर सहित अन्य शिक्षकों के होश उड़ गए। कुछ देर बाद पता चला कि यहां पर शिक्षिका बच्चों को लेकर चोरी के बारे में पूछताछ के लिए किसी बाबा के पास गई है। शिक्षिका शाम को लगभग साढ़े चार बजे जब बच्चों को लेकर विद्यालय पहुंची तो अभिभावक भड़क उठे। इस बारे में एबीएसए ने कहा कि शिक्षिका पर कार्रवाई के लिए संस्तुति की है। वही बीएसए राकेश सिंह ने कहा कि जानकारी मिली है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।