21 मई को आयोजित होगी नीट-पीजी

स्नातकोत्तर मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट-पीजी 2022) 21 मई को आयोजित की जाएगी। शुक्रवार को नेशनल बोर्ड आफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने यह घोषणा की।


शुक्रवार को एनबीईएमएस द्वारा जारी नोटिस के अनुसार नीट-पीजी 2022 21 मई को सुबह नौ बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए आवेदन जमा करने के लिए आनलाइन आवेदन विंडो अब 25 मार्च (रात 11: 55 बजे तक) तक खुली रहेगी। यह परीक्षा 12 मार्च को होनी थी, लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रलय ने गुरुवार को नेशनल बोर्ड आफ एग्जामिनेशन (एनबीई) से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा- स्नातकोत्तर (नीट पीजी) 2022 को छह से आठ सप्ताह के लिए स्थगित करने को कहा था, क्योंकि नीट पीजी-2021 काउंसलिंग की तारीखों के साथ इस परीक्षा की तारीख टकरा रही थी।