02 February 2022

परिषदीय शिक्षकों को मिलेगा 300 रुपये टीएलएम भत्ता, विभाग ने जारी किया आदे

 

परिषदीय शिक्षकों को मिलेगा 300 रुपये टीएलएम भत्ता

लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों और शिक्षामित्रों को शिक्षण अधिगम सामग्री (टीचिंग लर्निंग मैटेरियल) खरीदने के लिए तीन सौ रुपये भत्ता दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।



दरअसल, कोरोना काल में लंबे समय तक स्कूल बंद रहने का असर बच्चों की शिक्षा पर पड़ा है। विभाग ने बच्चों की दक्षता पर पड़ने वाले असर को कम करने, उन्हें फिर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने और उनकी क्षमता के अनुसार पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए शिक्षकों को अधिगम शिक्षण सामग्री तैयार करने के निर्देश दिए हैं। सामग्री खरीदने के लिए तीन-तीन सौ रुपये भत्ता दिया जाएगा। ब्यूरो