समाजवादी पार्टी ने एक और प्रत्याशियों की सूची जारी की।।
समाजवादी पार्टी ने बुधवार को यूपी चुनाव के लिए सुबह तीन तो शाम को 12 उम्मीदवारों की घोषणा की है। पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा को सरोजनी नगर से मैदान में उतारा गया है। पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का विधानसभा क्षेत्र पडरौना से बदलकर फाजिलनगर कर दिया गया है।
इसी तरह सिराथू से अपना दल (कमेरा) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल की बेटी पल्लवी पटेल को मैदान में उतारा गया है। बुधवार को शाम को जारी की गई 12 प्रत्याशियों की सूची में रायबरेली की एक, चित्रकूट की दो, प्रयागराज की तीन, बाराबंकी की दो, बहराइच की दो और श्रावस्ती की दो सीटों के प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।
इसके अलावा, सपा ने लखनऊ मलिहाबाद से घोषित प्रत्याशी को बदल दिया है। सपा ने अब सोनू कनौजिया को उम्मीदवार बनाया है। इसके पहले सुशीला सरोज को उम्मीदवार बनाया गया था।
उधर, फूलपुर के पूर्व सपा सांसद नागेंद्र पटेल ने अपना दल (एस) की सदस्यता ली है। उन्हें पार्टी अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने सदस्यता दिलाई। इसके अलावा, खटिक स्वराज संघ के प्रदे अध्यक्ष अमित सोनकर ने भी अपना दल एस की सदस्यता ले ली।