ज्ञानपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सोमवार को जिलाधिकारी को सात सूत्री ज्ञापन सौंपा। इसमें चुनाव ड्यूटी में लगने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को सहूलियत देने की मांग की गई।
जिलाध्यक्ष घनश्याम यादव ने कहा कि प्रथम प्रशिक्षण के दिन फार्म 12 क उपलब्ध करा दिया जाए, जिससे कार्मिक द्वितीय सेमेस्टर के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। पति पत्नी दोनों मतदान कार्मिक की श्रेणी में आते हैं तो एक को ड्यूटी से मुक्त किया जाए। गर्भवती महिलाएं व गंभीर रुप से बीमार शिक्षक एवं तीन वर्ष से छोटे बच्चे की माता शिक्षिका की नौ सीसीएल पर रहने वाली शिक्षकाओं को ड्यूटी से मुक्त कियाक्षजाए।
प्राथमिक शिक्षक संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
मतदान कार्मिकों को बस और सवारी वाहनों से मतदान केंद्र तक भेजा जाए। इस मौके पर अरुण पांडेय, केके मौर्य आदि रहे।
उधर, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ महिला प्रकोष्ठ ने भी जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष शिल्पी अग्रवाल ने कहा कि दिव्यांग, गंभीर बीमार, गर्भवती, प्रसूता, एकल अभिभावक, 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाली शिक्षिकाओं की भी ड्यूटी लगाई गई है। जबकि विभाग द्वारा भेजी गई सूची में टिप्पणी अंकित की गई थी। इस मामले में विचार करते हुए ड्यूटी से मुक्त किया जाना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में रेखा जायसवाल, ज्योति रहीं।