पुरानी पेंशन के लिए चलेगी मुहिम

लखनऊ। अटेवा-पेंशन बचाओ मंच की ओर से सोमवार को पुरानी पेंशन बहाली पर ट्विटर कैम्पेन चलाएगे। मंच के मीडिया प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि 14 फरवरी 2022 को पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देकर देश के जवानों की पुरानी पेंशन बहाली के लिए ट्विटर पर हैशटैग के साथ कैम्पेन चलेगा। 




इसमें शिक्षक, कर्मचारी लिखा स्लोगन वाला फोटो ट्विटर के जरिए गृह मंत्रालय, पीएम को टैग कर ट्वीट करेंगे। एनएमओपीएस राष्ट्रीय अध्यक्ष, अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय बंधु ने कहा कि सोमवार को पूरे देश में शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।