पीसीएस के लिए नए सिरे से पदों को चिह्नित करने की तैयारी


लखनऊ। प्रदेश सरकार ने यूपी सिविल सेवा कार्यकारी शाखा (पीसीएस संवर्ग) के पदों को नए सिरे से चिह्नित करने का फैसला किया है। दो दशक पहले संवर्ग के लिए पदों का चिह्नीकरण हुआ था। इसके लिए संवर्ग में विभिन्न वेतनमानों में सृजित पदों के संबंध में विभागों से जानकारी मांगी गई है।

पीसीएस संवर्ग के अधिकारियों की तैनाती के लिए पदों को चिह्नित करने की जरूरत होती है। दो दशक पूर्व वर्ष 2001 में संवर्ग के लिए पदों का चिह्नीकरण किया गया था। इसके बाद से विभागों में पीसीएस के लिए कईपद सृजित किए, लेकिन तैनाती के लिए इनका चिह्नीकरण नहीं हुआ। तब चिह्नित कई पद अब अनुपयोगी भी हो गए या उनकी जरूरत बदल गई है। वहीं, पीसीएस के लिए चिह्नित लखनऊ व गाजियाबाद विकास प्राधिकरणों के उपाध्यक्ष जैसे कई पद आईएएस संवर्ग में शामिल कर दिए गए हैं। ऐसे में पीसीएस संवर्ग के लिए पदों का चिह्नीकरण जरूरी हो गया है। शासन के नियुक्ति विभाग ने पीसीएस संवर्ग के विभिन्न वेतनमानों में सृजित पदों के चिह्नीकरण की कार्यवाही शुरू की है। विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक धनंजय शुक्ला ने शासन के सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों व सचिवों को इस संबंध में पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है कि मौजूदा प्रशासकीय जरूरतों को ध्यान में रखकर पीसीएस के लिए पदों का नए सिरे से चिह्नीकरण कर संशोधित शासनादेश जारी किए जाने की जरूरत है।