सीबीएसई ने स्कूलों को भेजे टर्म-1 के परिणाम

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार देर रात 10वीं का परिणाम जारी कर दिया। हालांकि बोर्ड ने यह परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने के बजाय स्कूलों को ही सीधे भेजा है। परीक्षा परिणाम जानने के लिए विद्यार्थियों को अपने स्कूलों से संपर्क करना होगा।


परिणाम में थ्योरी के अंक ही स्कूलों को भेजे गए हैं, क्योंकि प्रोजेक्ट, प्रायोगिक परीक्षा व आंतरिक परीक्षा के अंक पहले से ही स्कूलों के पास उपलब्ध हैं। टर्म-वन की परीक्षा की मार्कशीट नहीं जारी की जाएगी। टर्म-टू की परीक्षा के बाद केवल एक मार्कशीट जारी की जाएगी, जिसमें दोनों ही टर्म की परीक्षाओं के अंक जोड़ कर कुल अंक जारी किए जाएंगे। इस परिणाम में ही छात्रों को बताया जाएगा कि वे पास हैं या फेल या उनकी किसी विषय में कंपार्टमेंट आई है। टर्म-वन में शामिल न हो पाने वाले विद्यार्थियों का मूल्यांकन इस परिणाम में शामिल नहीं है। ऐसे छात्रों का परिणाम टर्म-टू में प्राप्त अंकों के आधार पर जारी किया जाएगा।