चुनाव में ड्यूटी से बिना सूचना के किनारा करने वाले मतदान कर्मियों से बेसिक शिक्षा विभाग ने स्पष्टीकरण किया तलब

हरदोई। विधानसभा चुनाव में ड्यूटी से बिना सूचना किनारा करने वाले मतदान कर्मियों से बेसिक शिक्षा विभाग ने स्पष्टीकरण तलब किया है। ऐसे 136 मतदान कर्मियों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।


 

सीडीओ की संस्तुति के बाद बीएसए ने अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग के मुताबिक, इन मतदान कर्मियों ने ड्यूटी न करने के पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध कराए बिना चुनाव ड्यूटी नहीं की है।

विधानसभा चुनाव में ड्यूटी करने से कन्नी काटने वाले मतदान कर्मियों पर विभाग की नजरें टेढ़ी हो गई हैं। विभाग उनसे जवाब मांग रहा कि उन्होंने ड्यूटी क्यों नहीं की। यदि कोई समस्या थी तो उसके पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध क्यों नहीं कराए गए।
अनुपस्थित कर्मियों को जवाब दाखिल करने के लिए दो दिवसों का समय दिया गया है। नोटिस प्राप्त होने के दो दिन के अंदर पर्याप्त साक्ष्य के साथ जवाब दाखिल करना है।
खास बात यह है कि ऐसे अनुपस्थित मतदान कर्मियों की संख्या काफी ज्यादा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह ने बताया कि सभी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।




15 कर्मियों तक नहीं पहुंच रहा नोटिस
सभी 136 मतदान कर्मियों को नोटिस देकर उनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया, लेकिन 15 कर्मियों के नोटिस वापस लौट आए हैं।
इनमें अहिरोरी ब्लॉक के प्राथमिक पाठशाला शुक्लापुर बदौली के सहायक अध्यापक निर्मल चौधरी, इसी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय नयागांव के सहायक अध्यापक रजनीश कुमार
हूसेपुर के विवेक कुमार सिंह, पिहानी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मनिकापुर की सहायक शिक्षक नेहा सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय मगरा के अनुदेशक अशोक कुमार सिंह, परिचारक अनुराधा देवी
अनुदेशक गायत्री वर्मा, कृष्ण कुमार, मीना कुमारी, मुकेश कुमार, परशुराम, रुकम लाल, संतोष कुमार, सुमित कुमार शुक्ला, राहुल सिंह तक नोटिस नहीं पहुंचा सका है।