डीएलएड स्क्रूटनी परीक्षा का परिणाम घोषित


प्रयागराज। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से बीटीसी व डीएलएड के विभिन्न सत्रों की स्क्रूटनी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है।



बीटीसी 2015 द्वितीय सेमेस्टर की स्क्रूटनी परीक्षा में दो विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। उनके परिणाम में कोई संशोधन नहीं हुआ है। बीटीसी 2015 तृतीय सेमेस्टर में भी किसी के परिणाम में परिवर्तन नहीं हुआ। डीएलएड 2017 प्रथम सेमेस्टर में किसी का परिणाम नहीं बदला है। डीएलएड 2017 तृतीय सेमेस्टर में 30 अभ्यर्थियों के अंक बदले हैं, जबकि तीन विद्यार्थी पास हुए हैं। डीएलएड 2018 प्रथम सेमेस्टर में 15 अभ्यर्थी के अंक बदल गए हैं, जबकि 3 उत्तीर्ण हुए हैं। डीएलएड 2018 द्वितीय सेमेस्टर में 85 अभ्यर्थियों के अंक में परिवर्तन हुआ है जबकि 09 अभ्यर्थी और उत्तीण हुए हैं। इसके अलावा नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग के विभिन्न सत्रों की स्क्रूटनी परीक्षा परिणाम जारी हुआ है।