फतेहपुर के प्रिंसिपल की प्रयागराज में लगा दी ड्यूटी


Prayagraj 10वीं-12वीं की नकलविहीन परीक्षा और समुचित पर्यवेक्षण के लिए एक तरफ यूपी बोर्ड कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगा रहा है तो वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के स्तर से मनमानी हो रही है। डीआईओएस की ओर से 15 मार्च को जिले के 321 परीक्षा केंद्रों पर बाह्य/अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों की ड्यूटी लगाई गई है।

13वें नंबर पर सेवा समिति विद्या मंदिर रामबाग के प्रवक्ता डॉ. निरंजन सिंह का नाम है जिनकी ड्यूटी केपी इंटर कॉलेज में लगाई गई है। जबकि डॉ. निरंजन का चयन दो साल पहले ही फतेहपुर के विद्यालय में प्रधानाचार्य पद पर हो चुका है और वे वहां जा चुके हैं। इसी प्रकार 23 नंबर पर गुरु तेग बहादुर खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज में महिला उद्योग मंदिर इंटर कॉलेज दरियाबाद की सहायक अध्यापिका कविता को अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक बना दिया गया। जबकि कविता से वरिष्ठ दर्जनों शिक्षिकाएं अन्य स्कूलों में कार्यरत हैं।