प्राथमिक स्कूल के बच्चे ने बनाया बीईओ का स्केच, मिला पुरस्कार

जलालाबाद। नगर के के उच्च प्राथमिक स्कूल में कक्षा सात के छात्र की प्रतिभा के कायल हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने उसे नकद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। इस स्कूल में कुछ समय पहले बीईओ सुनील सिंह निरीक्षण करने पहुंचे थे।


यहां के छात्र अजीम ने बीईओ का केच बना डाला। मंगलवार को संकुल शिक्षक की बैठक में जब बच्चे ने उन्हें खुद की बनाई तस्वीर भेंट की तो वह उसकी उसके कायल हो गए। खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चे को कला के क्षेत्र में आगे बढ़ाने को हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

एक हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया। ककरहा स्कूल के शिक्षक सैयद तौकीर अली ने भी 500 सी रुपये का नकद पुरस्कार दिया। विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार, रेनू पाठक, पूनम भारद्वाज, अरुण आग्नहोत्री संजीव कुमार मौजूद रहे। अजीम गांव गुनारा निवासी अली मोहम्मद व जायरा का बेटा है