प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक के घर लूट, दो महिलाओं समेत छह को पकड़ा

फतेहपुर कोतवाली पुलिस ने शहर के तांबेश्वर नगर मोहल्ले में प्रधानाध्यापक के घर लूटपाट के मामले में छह लोगों को उठाया है। इसमें दो महिलाओं समेत पांच लोग घुमंतू डेरे के रहने वाले हैं। डेरे से बाइक, जेवर और नकदी भी बरामद की गई है।




तांबेश्वर नगर निवासी प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक चेतक सिंह के घर में रविवार रात बदमाश ने लूटपाट की थी। बदमाश ने लोहे की रॉड और ईंट से हमला कर चेतक और उनकी पत्नी प्रिया व बेटे सक्षम को घायल कर दिया था

बदमाश नकदी, जेवरात लूटकर भाग निकला था। प्रधानाध्यापक की चहरीर पर पुलिस ने डेढ़ लाख के जेवरात और 20 हजार रुपये लूटने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने संदिग्ध से पूछताछ के आधार पर राधानगर घुमंतू डेरे से दो महिलाओं और तीन युवकों को उठाया है। डेरे से बाइके जेवरात नकदी भी बरामद की गई है। पुलिस का मानना है कि घुमंतू बदमाशों का गैंग सक्रिय है। इस गैंग ने शहर में कई बारदात को अंजाम दिया है। सीओ दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए मंदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। कई चोरी और लूट खुलासा हो सकता है।