शिक्षक नेता पर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज, जाने पूरा मामला

फर्रुखाबाद क्रिश्चियन इंटर कालेज के प्रबंधक ने शिक्षक नेता के खिलाफ शहर फोतवाली में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद प्रबंधक व शिक्षकों में तनाव बढ़ गया है। 





शहर के बढ़पुर स्थित क्रिश्चियन इंटर कालेज के प्रबंधक रेह, अनीश ने बताया कि सोमवार को स्कूल में शिक्षकों के साथ वह बैठक कर रहे थे। इसमें शिक्षक नेता व सहायक अध्यापक यादवेंद्र सिंह परिहार ने बिना वजह गाली गलौज शुरू कर दिया मना करने पर उसके साथ मारपीट की। आरोपी शिक्षक से उन्हें अपनी जान को खतरा है। पुलिस ने अनीश की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।