एमडीएम वाले विद्यालयों का पंजीकरण कराने के निर्देश

पडरौना। एडीएम की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें एडीएम ने मध्याहन भोजन वाले विद्यालयों का पंजीकरण कराने के निर्देश दिए गए।



बैठक में बताया गया कि जनपद में 2,845 विद्यालय संचालित हैं। इनमें 2,628 परिषदीय 26 समाज कल्याण विद्यालय, 55 इंटर कॉलेज 54 वित्त पोषित और 25

मदरसे संचालित होते हैं। इनमें मिड डे मील योजना के तहत भोजन दिया जाता है। बैठक में यह बात सामने आई कि कुल 149 विद्यालयों को ही पंजीकरण हुआ है। इस पर एडीएम ने चिंता जताई। उन्होंने निर्देश दिया कि सात एवं 12 अप्रैल को ब्लॉक मुख्यालयों पर स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर कैंप लगाकर पंजीकरण किया जाए। उन्होंने 25 अप्रैल तक शत प्रतिशत विद्यालयों का पंजीकरण कराने के निर्देश दिए।