बीआरसी पर मिले दलाल तो बीईओ के खिलाफ धरना देंगे शिक्षक


फिरोजाबाद

जिले के कुछ ब्लॉक संसाधन केंद्र पर एआरपी के अतिरिक्त ब्लॉक पर बीईओ के चहेते शिक्षकों के जमावाड़े के खिलाफ शिक्षक संघ ने मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार को बीएसए को ज्ञापन सौंपते हुए शिक्षकों ने कहा कि अगर ब्लॉक पर एआरपी के अतिरिक्त कोई भी दलाल मिला तो शिक्षक संघ संबंधित बीईओ के खिलाफ आंदोलन करते हुए धरना एवं प्रदर्शन करेगा।

प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष डॉ.शौर्यदेवमणि यादव के नेतृत्व में बीएसए अंजलि अग्रवाल को ज्ञापन सौंपने पहुंचे शिक्षक नेताओं ने कहा कि शासन के आदेश के क्रम में मार्च का वेतन नवमी से पहले दिया जाए। प्रधानाध्यापक एवं इंचार्ज प्रधानाध्यापक की ड्यूटी पहले चुनाव में तथा अब बोर्ड परीक्षा में है। ऐसे में कंपोजिट ग्रांट आदि का सत्यापन 20 अप्रैल के बाद कराया जाए। देहात में जीएसटी फर्म कम हैं, ऐसे में सामान्य बिल भी मान्य किए जाएं। मार्च 2022 में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों की फाइल पर बीईओ के द्वारा हस्ताक्षर नहीं किए जा रहे हैं, इन्हें पूर्ण करते हुए उनकी पेंशन एवं देयकों का भुगतान जल्द से जल्द करें। एका के बीईओ द्वारा अवकाश स्वीकृत एवं पीएचसी-सीएचसी पर ड्यूटी लगाने के बाद में प्रेरणा पोर्टल पर शिक्षकों की गैरहाजिरी लगाने एवं अभद्र व्यवहार की शिकायत करते हुए कहा कि इस संबंध में पहले भी शिकायतें की गई है, लेकिन बीईओ का व्यवहार नहीं बदल रहा है। स्कूलों में रिपोर्ठ कार्ड भिजवाने के साथ में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों का पहले भौतिक सत्यापन कराने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में शिक्षक नेता कमलकांत पालीवाल एवं दिनेश राजा भी शामिल थे।

.