विद्यालय प्रबंधन समिति खाते से प्रधानाध्यापक ने निकाली नकद धनराशि, निलंबित

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने बृहस्पतिवार को बड़ागांव ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय विश्वनाथपुर का औचक निरीक्षण किया। सामने आया कि विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) खाते से कई बार धनराशि निकाली गई है, जिसमें कोटेशन की कार्यवाही नहीं की गई है। प्रधानाध्यापक निर्मला कुमारी द्वारा तीन बार धनराशि निकाली गई है, जो वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है। मामले की जांच के लिए बीएसए ने तीन सदस्यीय टीम का गठन कर प्रधानाध्यापक को तत्काल निलंबित कर दिया। तीन सहायक अध्यापकों को नामांकन में शिथिलता बरतने के लिए उनका वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया। 



निरीक्षण में कई बच्चे बिना यूनिफार्म के मिले। वहीं, मध्याह्न भोजन पंजिका में भी खामियां मिलीं। सहायक अध्यापक भी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे। उपस्थिति पंजिका में प्रधानाध्यापक ने कोई विवरण नहीं लिखा था। विद्यालय की चारदीवारी और गेट क्षतिग्रस्त मिले। बच्चों के नामांकन की स्थिति भी निराशाजनक पाई गई। शिक्षकों की ओर से नामांकन के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा।