युवती से छेड़खानी करने में परिषदीय शिक्षक के खिलाफ केस

Moradabad  
युवती से छेड़खानी करने के आरोप में पुलिस ने एक परिषदीय विद्यालय में तैनात शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।


मामला छजलैट थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां की रहने वाली महिला का आरोप है कि निकटवर्ती जनपद अमरोहा क्षेत्र में एक परिषदीय विद्यालय में शिक्षक शुभम उसकी बेटी का पीछा करता था। कई बार उसने बेटी को रास्ते में रोककर उससे बात करने का भी प्रयास किया और छेड़खानी भी की। कई बाद उसकी बेटी ने इसका विरोध भी किया, लेकिन शिक्षक नहीं माना।
सोमवार को महिला छजलैट थाने पहुंची और कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी। जिसके आधार पर छजलैट थाना पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। थानाध्यक्ष छजलैट राम प्रताप सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, साथ ही आरोपी को जल्द पकड़ा भी जाएगा।