स्कूल नही आने पर प्रधानाध्यापक ने लिखा गैर-हाजिर, पिस्टल लेकर स्कूल में पहुंचा अध्यापक, वीडियो वायरल
यूपी Uttar Pradesh के एटा जिले में एक शिक्षक Teacher का स्कूल school के अंदर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। कई दिन से स्कूल school न जाने पर प्रधानाध्यापक Headmaster ने शिक्षक Teacher की गैरहाजिरी लगा दी थी। इससे गुस्साए शिक्षक Teacher ने मंगलवार को स्कूल school में घुसकर सरेआम फायरिंग कर दी।दूसरे शिक्षकों को धमका दिया। बीएसए BSA ने उसे सस्पेंड suspended कर दिया है। उसकी बर्खास्तगी के लिए रिपोर्ट Report भेजी जाएगी।
ब्लॉक सकीट क्षेत्र के जलालपुर साथल में दिगेन्द्र प्रताप सहायक अध्यापक Assistant teacher है। वह कई दिनों से विद्यालय नहीं जा रहे थे। मंगलवार सुबह 8.30 बजे वह विद्यालय पहुंचे। उनके नाम के आगे प्रधानाध्यापक Headmaster अरविंद कुमार ने अनुपस्थिति लगा दी। रजिस्टर देख शिक्षक Teacher आग-बबूला हो गया। प्रधानाध्यापक की गिरेबां पकड़कर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विद्यालय में मौजूद लोगों ने बीचबचाव करने की कोशिश की। शिक्षक और गालियां देने लगा
लाइसेंसी पिस्टल से फायर कर दिया। इससे विद्यालय में मौजूद बच्चे डर से इधर-उधर छिपने लगे। गांव के अन्य लोग भी विद्यालय vidyalaya परिसर में पहुंच गए। जब तक भीड़भाड़ होती तब तक दिगेन्द्र प्रताप अपनी गाड़ी से निकल गए। मामले की जानकारी बीएसए BSA संजय सिंह को दी गई। उन्होंने इस मामले की जांच खंड शिक्षाधिकारी BIO नीरजा चतुर्वेदी से कराई। खंड शिक्षाधिकारी ने तत्काल रिपोर्ट Report बीएसए BSA को दी, जिसके आधार पर सहायक अध्यापक Assistant teacher को सस्पेंड suspended कर दिया है।।
यूपी के एटा में एक टीचर का स्कूल के अंदर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। कई दिन से स्कूल न जाने पर प्रिंसिपल ने उसकी गैरहाजिरी लगा दी थी। इसी से गुस्साए टीचर ने मंगलवार को स्कूल में घुसकर बवाल काटा। BSA ने सस्पेंड किया, बर्खास्तगी के लिए भेजी जाएगी रिपोर्ट। pic.twitter.com/WBRK643Sg2
— Hindustan (@Live_Hindustan) April 19, 2022