अधिकारियों की अनदेखी के चलते स्कूलों में शिक्षक मनमानी पर उतारू, पिटाई से छात्रा का हाथ टूटा

तालग्राम बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के चलते स्कूलों में शिक्षक मनमानी पर उतारू हैं। क्षेत्र के एक कंपोजिट विद्यालय में खेलते समय छात्रा को शिक्षक ने इतनी बेरहमी से पीट दिया उसका हाथ टूट गया। अभिभावक ने मामले की शिकायत प्रधानाध्यक से की है। हैरानी की बात यह है कि विभाग शिक्षक पर कार्रवाई करने के बजाब पूरे मामले में रफा-दफा करने में जुटा है तालग्राम कंपोजिट विद्यालय में स्था के मोहल्ला गरी कुआं निवासी राजेश सैनी की दो बेटियां दिव्या और तनू कक्षा पांच में पड़तों है। सोमवार मध्याहन अवकाश में परिसर में खेल रही थी अवकाश समाप्त होने के बाद कक्षा में नहीं पहुंचे पर शिक्षक ने दिव्या को कई बार डंडे से पीट दिया, जिससे एक हाथ जख्मी हो गया। छात्रा ने पहले परिजनों को पिटाई की बात नहीं बताई। मंगलवार को छात्रा के हाथ में सूजन आ गई तो परिजनों को शिक्षक द्वारा पिटाई करने की शिकायत की।

शिक्षक को इस करतूत से क्षुब्ध होकर अभिभावक राजेश सैनो ने हेड टीचर से शिकायत की है। पिता ने बताया कि बेटी का हाथ डॉक्टर को दिखा चुके हैं। डॉक्टर ने हाथ में उसके पास इलाज कराने के लिए रुपये तक नहीं है। शिकायत आने के बाद स्कूल के प्रधानाध्यापक सहित अन्य शिक्षा विभाग के अधिकारी शिक्षक पर कार्रवाई करने की बजाय मामले को रफा-दफा करने में लगे हैं।



प्रधानाचार्य मौरा मिश्रा का कहना है कि अभिभावक से बात हो गई है। छात्रा इलाज कराया जाएगा।


 



वहीं बीईओ डॉ. विमल तिवारी का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है, जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।