नियुक्ति को भटक रहे सहायक अध्यापक एलटी-2018 के औपबंधिक चयनित

प्रयागराज: राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए सहायक अध्यापक (एलटी)-2018 में विभिन्न विषयों में औपबंधिक रूप से चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए शिक्षा निदेशालय और लोक सेवा आयोग के चक्कर लगा रहे हैं। 



अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) अंजना गोयल से अभ्यर्थियों ने मांग की है कि आनलाइन पोर्टल खुलवाया जाए, ताकि अभ्यर्थी नियुक्ति संबंधी आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर सकें। चयनित अभ्यर्थी धीरेंद्र कुमार के मुताबिक विनोद कुमार, लवनीश, आरती, कमल उपाध्याय सहित करीब 150 अभ्यर्थी डेढ़ साल से नियुक्ति के लिए परेशान हैं। इनमें शारीरिक शिक्षा, जीवविज्ञान, गृहविज्ञान, उर्दू, गणित एवं संस्कृत (पुरुष-महिला) विषय के अभ्यर्थी हैं। उनके मुताबिक लोक सेवा आयोग ने सभी विषयों की फाइलें एवं अभिलेख शिक्षा निदेशालय में भेज दिए हैं। पोर्टल खुलवाने के लिए बुधवार को अपर निदेशक को ज्ञापन दिया गया।