बिना मान्यता चल रहे स्कूलों पर सख्ती, चार स्कूलों में बंद कराया ताला


प्रयागराज : बिना मान्यता के संचालित हो रहे स्कूलों पर शासन की सख्ती का असर दिखने लगा है। जिले में ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। जिले के कौड़िहार द्वितीय विकासखंड में खंड शिक्षा अधिकारी ने छापेमारी कर ऐसे स्कूलों में ताला बंद कराया।

जिले में बिना मान्यता चल रहे स्कूलों को नोटिस देने का क्रम जारी है। बुधवार को विकासखंड कौड़िहार द्वितीय (भगवतपुर) के खंड शिक्षाधिकारी ओम प्रकाश मिश्र ने कई स्कूलों में छापामारी की। विकासखंड में अब तक 16 स्कूलों को बिना मान्यता के स्कूल संचालन की नोटिस दी जा चुकी है।


बुधवार को बीईओ ने जीत राम कान्वेंट स्कूल शेरपुर, बीडीएस कान्वेंट स्कूल जलालपुर घोसी, जेके बाम्बे इंग्लिश स्कूल कटहुला व ग्राम सभा पावन में स्थित लक्ष्मी कुंवर प्राथमिक स्कूल में ताला बंद कराया गया। खंड शिक्षाधिकारी ने कहा, शासन की मंशा है कि बिना मान्यता चलने वाले सभी स्कूल तुरंत बंद कराए जाएं। अगर कोई विद्यालय बिना मान्यता वाला मिलेगा तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।