शिक्षकों के ऑनलाइन तबादले को करेंगे घेराव


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का ऑनलाइन स्थानांतरण की मांग को लेकर एक जून को शिक्षा निदेशालय के घेराव करने का निर्णय लिया गया।


प्रदेश संरक्षक डॉ. हरि प्रकाश यादव का कहना है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हुई थी। उसमें तमाम कमियों के खिलाफ कुछ शिक्षक हाईकोर्ट चले गए। लेकिन एक वर्ष बीतने के बाद भी विभाग के अधिकारी कोर्ट में जवाब नहीं लगा रहे जिसके कारण स्थानांतरण प्रक्रिया बाधित है। दूसरी तरफ गुप-चुप तरीके से अपने चहेतों का स्थानांतरण कर रहे हैं। इस तरह की दोहरी व्यवस्था से शिक्षक आक्रोशित हैं। शासनादेश के मुताबिक 21 मई से 30 जून तक ग्रीष्म अवकाश है लेकिन अधिकारी रोज नये- नये आदेश जारी कर ग्रीष्म अवकाश के दौरान शिक्षकों को विद्यालय आने पर विवश कर रहे हैं। प्रदेश महामंत्री राजीव यादव ने कहा कि कि वर्तमान में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं का ई-मेल आईडी मांगा जा रहा है। लेकिन बोर्ड परीक्षा के बाद कक्षा 10 व 12 के छात्र विद्यालय नहीं आ रहे हैं। अन्य छात्रों की उपस्थिति भी गर्मी के कारण कम है। ऐसे में सभी छात्र-छात्राओं की ई-मेल आईडी के लिए शिक्षकों पर दबाव बनाना अनुचित है इसे तत्काल रोका जाए। प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का संचालन महामंत्री राजीव यादव ने किया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र वर्मा, सुफियान अहमद, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, प्रदेश कोषाध्यक्ष विजेन्द्र वर्मा, संत राम बौद्ध, पवन यादव आदि रहे।