लखनऊ। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं के रिजल्ट का लाखों परीक्षार्थियों को इंतजार है। मुख्यमंत्री ने भी नतीजे समय से घोषित करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन माध्यमिक शिक्षा विभाग के आला अधिकारी मौन हैं। अधिकारी परिणाम घोषणा की तारीख तो दूर संभावित तिथि भी नहीं बता रहे ।
परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यार्थियों व अभिभावकों की उत्सुकता को दूर करने के लिए अमर उजाला ने बृहस्पतिवार को प्रमुख अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की तो किसी ने बात नहीं की। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सरिता तिवारी व यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने मैसेज का भी जवाब नहीं दिया। अधिकारी लंबे समय से परिणाम को लेकर रहस्य बनाए हैं। अनौपचारिक रूप से कुछ अधिकारी अब 20 जून तक परिणाम घोषणा की बात कह रहे हैं।
परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यार्थियों व अभिभावकों की उत्सुकता को दूर करने के लिए अमर उजाला ने बृहस्पतिवार को प्रमुख अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की तो किसी ने बात नहीं की। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सरिता तिवारी व यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने मैसेज का भी जवाब नहीं दिया। अधिकारी लंबे समय से परिणाम को लेकर रहस्य बनाए हैं। अनौपचारिक रूप से कुछ अधिकारी अब 20 जून तक परिणाम घोषणा की बात कह रहे हैं।