मिर्जापुर जिले में 16 जून से परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक एक बार फिर से घर-घर जाकर हाउसहोल्ड सर्वे करेंगे और आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिह्नीकरण कर परिषदीय विद्यालयों में उनका प्रवेश सुनिश्चित कराएंगे। परिषदीय विद्यालयों का इस समय ग्रीष्मावकाश चल रहा है 16 जून से सभी परिषदीय विद्यालय एक बार फिर से खुल जाएंगे।
बेसिक शिक्षा विभाग को तरफ से शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि बे विद्यालय खुलने पर अपने आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिह्नीकरण कर उनका प्रवेश सुनिश्चित कराएंगे। विद्यालय के आसपास के क्षेत्र में घर- घर जाएं, अभिभावकों से संपर्क करें तथा जिन बच्चों का प्रवेश अभी तक विद्यालय में नहीं हुआ है। उनका चित्नीकरण कर आउट ऑफ स्कूल का तत्काल प्रवेश कराया जाता है।