निपुण भारत मिशन में शिक्षकों व शिक्षामित्रों का भी होगा प्रशिक्षण


लखनऊ। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत प्रदेश में कक्षा तीन तक के बच्चों को पढ़ने लिखने व संख्या ज्ञान में ग्रेड स्तर की अपेक्षित योग्यता हासिल कराने के लिए सभी प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।



इसके लिए अलग अलग प्रशिक्षण कार्यक्रम तय किया गया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। शिक्षकों, शिक्षा मित्रों का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ब्लॉक संस्थान केंद्र व अर्बन रिसोर्स सेंटर (यूआरसी) पर एकसाथ दो बैच में सुबह 9.30 से शाम 5 बजे तक चलेगा।