परिषदीय विद्यालयों में रोचक ढंग से विज्ञान पढ़ाने के लिए लेंगे आईआईटी गुजरात की मदद



लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में रोचक ढंग से विज्ञान पढ़ाने में आईआईटी गांधीनगर (गुजरात) मदद करेगा। प्रदेशभर के उत्कृष्ट शिक्षकों को अगले महीने गुजरात भेजकर मास्टर ट्रेनर्स तैयार कराया जाएगा। इसके बाद ये मास्टर ट्रेनर सभी जिलों में शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे।
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद के अनुसार यह कवायद आईटीआई गांधीनगर द्वारा संचालित क्यूरोयोसिटी कार्यक्रम के तहत है। इसके तहत प्रदेश से 50 विज्ञान विषय के उत्कृष्ट शिक्षकों को चयनित कर मास्टर ट्रेनर्स के रूप में आईआईटी गांधीनगर में प्रशिक्षित कराया जाना है। चयन के बाद उक्त इनको आईआईटी गांधीनगर में प्रशिक्षण कराया जाएगा। मास्टर ट्रेनर्स की कार्यशाला का आयोजन अगस्त के अंतिम सप्ताह तक होना है। महानिदेशक के अनुसार आईआईटी गांधीनगर की मदद से प्रदेश के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में छात्राओं को रोचक ढंग से विज्ञान सीखने का प्रयोग पहले हो चुका है। इसी को देखते हुए प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में इसे आगे बढ़ाने की तैयारी है। ब्यूरो