27 July 2022

BSA ने शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के ड्रेस निर्धारित किए जाने वाले आदेश को किया रद्द, महानिदेशक विजय किरण आनंद तक पहुंचा था मामला


शाहजहांपुर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों के लिए आदेश जारी कर कहा था कि जनपद के स्कूलों में तैनात अध्यापकों के लिए परिधान निर्धारित किया जाता है,बीएसए ने कहा कतिपय अध्यापकों के द्वारा अमर्यादित परिधान धारण किया जा रहा है हमनें स्कूलों के निरीक्षण में पाया है, कोई भी शिक्षक व शिक्षिकाए अमर्यादित परिधान धारण न करे। शिक्षकों के लिए ड्रेस पेंट शर्ट एवं शिक्षिकाओं के लिए साड़ी, कुर्ता सलवार व लैगिंग पहना होगा अपने मन मुताबिक कपड़े नहीं पहन सकेगी। बीएसए महोदय के आदेश जारी करते ही आदेश का विरोध होना शुरू हो गया।



समाचारपत्रों में छपी खबरों को शिक्षकों ने सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया। मामला लखनऊ तक पहुँच गया। और महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनन्द को बयान जारी करना पड़ा की बेसिक शिक्षा विभाग में ऐसा कोई नियम नही है। बीएसए शाहजहांपुर का तानाशाही आदेश दिनांक 23 जुलाई 2022 को जारी हुआ था।