मानव संपदा पोर्टल पर 6 अगस्त तक ठीक करा सकेंगे त्रुटियां


लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक, शिक्षिका और शिक्षणेतर कर्मचारी 6 अगस्त तक मानव संपदा पोर्टल पर उनकी सेवापुस्तिका के विवरण से संबंधित त्रुटियां ठीक करा सकेंगे। शिक्षकों और कर्मचारियों की मांग पर बेसिक शिक्षा विभाग ने त्रुटि सुधार के लिए एक मौका और दिया है।


मानव संपदा पोर्टल पर परिषदीय शिक्षकों और कर्मचारियों के नाम, पदनाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, पता सहित अन्य त्रुटियां थीं। विभाग ने शिक्षकों और कर्मचारियों को पोर्टल पर त्रुटि को ठीक करते हुए लिखित प्रत्यावेदन 6 अगस्त तक खंड शिक्षा अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। खंड शिक्षा अधिकारी प्रत्यावेदन का परीक्षण करने के बाद पोर्टल पर उसे अपडेट कर 8 अगस्त तक अपलोड करेंगे। शिक्षक शिक्षिकाओं और कर्मचारियों को पोर्टल से अपडेट सेवापुस्तिका डाउनलोड कर उसकी एक स्वयं हस्ताक्षरित प्रति 9 अगस्त तक खंड शिक्षा अधिकारी दफ्तर में पेश करनी होगी। उस प्रति पर स्पष्ट लिखना होगा कि मानव संपदा पोर्टल पर अंकित विवरण में कोई त्रुटि नहीं है।