एडेड कालेजों में ऑफलाइन तबादले की होगी जांच


सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में केवल ऑनलाइन तबादलों का नियम होने के बावजूद दर्जनों शिक्षकों के ऑफलाइन स्थानान्तरण को लेकर विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी ने मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव को 30 जुलाई को पत्र लिखकर इस प्रकरण की जांच कराने की मांग की है।


उनका कहना है कि 14 जून 2019 को विनियमों में किए गए संशोधन के अनुसार ऑनलाइन स्थानांतरण की व्यवस्था के तहत पिछले तीन वर्ष में एक भी आम या सामान्य शिक्षक का स्थानांतरण नहीं किया गया जबकि 12 मई 2020 से लेकर आज तक नियमों के विरुद्ध केवल विभाग में विशेष पहुंच रखने वाले सैकड़ों शिक्षकों के गोपनीय ढंग से ऑफलाइन स्थानांतरण किए गए हैं। उन्होंने इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराने तथा सभी दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के सभी शिक्षकों को एक समान व्यवस्था के अंतर्गत स्थानांतरण का अवसर प्रदान करने का अनुरोध किया है।