टीजीटी पीजीटी अभ्यर्थी डिप्टी सीएम से मिले , मिला आश्वासन
टीजीटी और पीजीटी के प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों ने सोमवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मिलकर खाली पदों पर काउंसलिंग शुरू करने का आग्रह किया। जिससे प्रतिक्षारत अभ्यर्थियों को तैनाती मिल सके। डिप्टी सीएम ने इस बार भी आश्वसन दिया। इसके बाद अभ्यर्थी मध्यमिक शिक्षा मंत्री से मिलने के लिए आवास पर पहुंचे लेकिन वो मौजूद नहीं थी। इसके बाद अभ्यर्थियों ने निदेशालय जाकर सचिव सरिता तिवारी से मुलाकात की लेकिन उन्होंने कहा कि उनके बस में कुछ नहीं है। इससे निराश अभ्यर्थी वापस लौट गए।