68 सौ शिक्षक पदों की भर्ती में विलंब के खिलाफ प्रदर्शन

रसड़ा (बलिया) : 68 सौ शिक्षक पदों पर आरक्षण विसंगतियों को दिखा कर परिषदीय विद्यालयों में भर्ती नहीं किये जाने से क्षुब्ध पूर्वांचल के कई जनपदों से आये सैकड़ों अभ्यर्थी शुक्रवार को सुबह 10 बजे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के केंद्रीय कार्यालय मिरनगंज-रसड़ा पर धरना प्रदर्शन किया। 




सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री तथा विधायक ओम प्रकाश राजभर ने उनकी समस्याओं को सुना। इस बीच अभ्यर्थियों ने उन्हें पत्रक भी दिया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस संबंध में वह मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मांगों पर अमल कराने का प्रयास करेंगे। अभ्यर्थियों ने लगभग 2 घंटे बाद धरना समाप्त कर दिया। अभ्यर्थियों ने बताया कि दो वर्ष पूर्व 69 हजार शिक्षक पदों के लिए परीक्षा हुई थी। जिसमें 68 सौ पदों के परिणाम की घोषणा आरक्षण विसंगतियों के कारण नहीं की गई। इस दौरान विजय प्रताप, गंगा राजभर, अमरेंद्र, एजाज अहमद आदि अभ्यर्थी मौजूद थे।