निलंबित शिक्षकों की एक माह में कराएं बहाली


 

गोंडा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र मिश्र ने लंबित शिक्षक समस्याओं के निस्तारण के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। बीएसए ने शीघ्र समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।






मांगपत्र में वरिष्ठता सूची जारी करने, अवशेष भुगतान सूची जारी करने, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के आदेश के क्रम में किसी भी शिक्षक का वेतन न अधित किए जाने, निलंबित शिक्षकों को एक माह के अंदर बहाल किए जाने आदि की मांग की। एमडीएम संचालन की समस्याओं जैसे कन्वर्जन कास्ट और खाधान्न का विद्यालयों में प्रेषण, रसोइया मानदेय का समय से भुगतान किए जाने छात्र संख्या वृद्धि होने के कारण नवीन रसोइया चयन की अनुमति दिए जाने, अमृत महोत्सव के दौरान विशेष भोज की व्यवस्था हेतु बजट उपलब्ध कराने तथा बीआरसी पर नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा फीडिंग में लापरवाही पर कार्रवाई की मांग की गई है।

बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने शीघ्र समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।