बीएसए से अभद्रता पर शिक्षक नेता निलंबित


मुजफ्फरनगर। कंपोजिट विद्यालय मेघाखेड़ी के प्रधानाध्यापक और शिक्षक नेता संजीव कुमार बालियान को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। शिक्षक नेता पर बीएसए और जिला समन्वयक के साथ अभद्रता करने और शैक्षणिक कार्यों में लापरवाही का आरोप है।
बीएसए शुभम शुक्ला ने बताया कि पूरे जिले में स्कूलों की चेकिंग का अभियान चल रहा है। जिला समन्वयक अंकुर चेकिंग के लिए सदर ब्लॉक के गांव मेघाखेडी गए थे, जहां प्रधानाध्यापक संजीव कुमार बालियान अनुपस्थित मिले। संजीव कुमार को जब यह पता लगा कि स्कूल की चेकिंग हुई है तो उन्होंने फोन करके अंकुर कुमार को धमकाया। अभद्र भाषा का प्रयोग बीएसए और पूर्व बीएसए के लिए किया। संजीव कुमार ने इसके बाद बीएसए को फोन मिलाया और कहा कि जो बीएसए हमसे मिलकर नहीं चलता, वह इस जिले में रह नहीं सकता। हमारी गैर हाजिरी लगाने की हिम्मत किसी बीएसए में नहीं है। बीएसए शुभम शुक्ला ने बताया कि संजीव कुमार विद्यालय बहुत कम जाते हैं। विद्यालय प्रबंधन और शैक्षणिक कार्यों की तरफ कोई ध्यान नहीं है। अपने कार्यों में लापरवाही और बीएसए एवं जिला समन्वयक के साथ अभद्र व्यवहार करने, शिक्षक की गरिमा के विपरीत कार्य करने में इन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया है।