बीईओ ने दर्जनभर स्कूलों का किया निरीक्षण, मंचा हड़कंप


सगड़ी, शिक्षा क्षेत्र हरैया के बीईओ ने गुरूवार को दर्जनभर विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण को लेकर शिक्षकों में हडकम्प मचा रहा।बीईओ रविता राव ने शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा का कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा फहराना व रैली निकालने का कार्य करते हुए अभिभावकों को जागरूक करें।



साथ ही स्कूलो में मीनू के अतिरिक्त अलग-अलग तिथियों में 11 से लेकर 17 अगस्त तक आजादी के अमृत महोत्सव पर हलवा खीर एवं फल का वितरण सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत प्रत्येक कक्षा में निपुण भारत लक्ष्य व बैनर लगाना सुनिश्चित करें। डीबीटी के माध्यम से बच्चों के खातों में जो पैसा पहुंच रहा है। शिक्षक छात्र अभिभावको के साथ बैठक कर यूनिफार्म के खरीदने के लिए प्रेरित करे। जिससे कि प्रत्येक छात्र को ड्रेस आदि उपलब्ध हो सके। उन्होने कहा कि रविता राव ने कहा कि जिन विद्यालयों पर निपुण लक्ष्य के तहत शिक्षक डायरी व लेसन प्लान यदि सही तरीके से नहीं किया गया तो ऐसे शिक्षकों पर कठोर कार्रवाई की जाएंगी। मीनू के अनुसार ही बच्चों को भोजन बनवाए जाएं। मिड मिल में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी।