12 August 2022

कहीं विशेष भोज, कहीं इंतजार करते रहे छात्र


सिद्धार्थ नगर : नौगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर में छात्रों को एमडीएम में विशेष पकवान की बजाए मीनू के मुताबिक दाल-रोटी खिलाकर


रैली निकाल कर विशेष पकवान का स्वाद लिया। छात्रों ने एडीएम खाने से पहले शहीदों की याद में जय हिंद की आकृति बनाकर भारत मां का जयकारा लगाया। इसके बाद एमडीएम में विशेष पकवान खीर परोसा गया। छात्रों को एमडीएम में विशेष पकवान खिलाते समय देश के अमर शहीदों से परिचित भी कराया गया।काम चलाया गया।

हेडमास्टर सरोज पांडेय ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर छात्रों को सेनानियों से परिचित कराया गया। सभी को हर-घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा फहराने की अपील की गई है। मीनू के मुताबिक दाल-रोटी खिलाया गया है।