UGC NET 2022 Phase-2 Exam: 12, 13 और 14 अगस्त को प्रस्तावित यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित -UGC चेयरमैन एम जगदीश कुमार


UGC NET 2022 Phase-2 Exam: 12, 13 और 14 अगस्त को प्रस्तावित यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित -UGC चेयरमैन एम जगदीश कुमार


UGC NET 2022 Exam Postponed : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने 12 अगस्त से होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा को तत्काल प्रभावि से स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा अब सितंबर में आयोजित की जाएगी।

UGC NET 2022 Phase-2 Exam Postponed : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने बताया है कि : 12, 13 और 14 अगस्त 2022 को होने को प्रस्तावित यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित कर दिया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, दूसरे फेज की यूजीसी नेट परीक्षा 2022 अब 20 से 30 सितंबर 2022 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का नया शेड्यूल और एडमिट कार्ड के आरे में जल्द ही यूजीसी नेट की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in के जरिए सूचना उपल्ब्ध कराई जा सकती है।

यूजीसी चेयरमैन ने कहा कि 20 और 30 सितंबर को 64 विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को एग्जाम सिटी डिटेल्स की जानकारी 11 सितंबर को मिल जाएगी। इस परीक्षा के एडमिट 16 सितंबर से जारी किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को सलाह है कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाह पर भरोसा न करें। अभ्यर्थी भरोसेमंद सूचना के लिए एनटीए की वेबसाइट https://ugcnet.nta.nic.in को नियमित रूप से देखें या ugcnet@nta.ac.in पर किसी भी पूछताछ के लिए ई-मेल करें।


यूजीसी नेट जून 2022 और दिसंबर 2021 चरण -2 परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा कराया जा रहा है। पहले चरण की यूजीसी नेट परीक्षा 9, 11 और 12 जुलाई 2022 को पूरे भारत के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 33 विषयों के लिए आयोजित की गई थी। एनटीए शेष विषयों के लिए 12, 13 और 14 अगस्त 2022 को परीक्षा आयोजित किया जाना था जो अब 20 सितंबर के बाद आयोजित की जाएगी।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) दिसंबर 2021 और जून 2022 का आयोजन दो चरणों में जाना प्रस्तावित था। पहले चरण की नेट परीक्षा जुलाई में हो चुकी है अब दूसरे चरण की परीक्षा बाकी है। यह एक कम्प्यूटर आधारित टेस्ट होगा। यूजीसी की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा देश के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों असिस्टेंट प्रोफेसर, जूनिसर रिसर्च फेलोशिफ की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा के लिए 2021 में करीब 13 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

The post UGC NET 2022 Phase-2 Exam: 12, 13 और 14 अगस्त को प्रस्तावित यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित -UGC चेयरमैन एम जगदीश कुमार appeared first on Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | UPTET This site uses cookies from Google to deliver its services, to personalise ads and to analyse traffic. Information about your use of this site is shared with Google. By using this site, you agree to use of cookies or do not use my website. Our Cookie Policy.