अत्यधिक गर्मी से छात्रा बेहोश, स्कूल में मचा हड़कंप


मौदहा, संवाददाता। शनिवार दोपहर प्राथमिक विद्यालय में उस समय हडकंप मच गया जब कक्षा पांच की छात्रा अचानक विद्यालय में बेहोश हो गई। अध्यापकों द्वारा काफी समय से हवा कर पंखा डुलाने के बाद जब छात्रा की स्थिति कुछ सामान्य हुई तो परिजनों को बुलाकर घर भेज दिया गया है। जबकि प्रधानाध्यापक ने गर्मी की वजह से बेहोश होने की बात कही है।



सिसोलर थानाक्षेत्र के ग्राम बेरी स्थित प्राथमिक विद्यालय में उस समय हडकंप मच गया जब सुबह अपने घर से स्कूल पढ़ने के लिए आई कक्षा पांच की छात्रा ज्योति अचानक स्कूल में बेहोश हो गई। छात्रा के बेहोश होने की बात से स्कूल के अध्यापकों सहित बच्चों मे हडकंप मच गया और आनन फानन में बेहोश छात्रा पर पानी के छींटे डालकर हवा की गई तब जाकर काफी देर में छात्रा होश में आकर सामान्य हुई। जिसे परिजनों को सूचना देकर घर भेज दिया गया था। इस संबंध में प्राध्यापक प्रशांत शुक्ला ने बताया कि गर्मी अधिक है और शायद छात्रा की पहले से भी तबीयत खराब रही है। जिसके चलते वह स्कूल में बेहोश हो गई थी उसे कुछ नार्मल होते ही घर भेज दिया गया है।