पीईटी के लिए 15 व 16 को बंद रहेंगे शहर के विद्यालय




सुल्तानपुर। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के लिए 15 व 16 अक्तूबर को शहर के सभी विद्यालय बंद रहेंगे। साथ ही शहर के बाहर बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर उक्त तिथियों में अवकाश रहेगा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में केंद्राध्यक्षों व परीक्षा से जुड़े अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में नकलविहीन व शुचितापूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश जारी किए गए।




विकास भवन के प्रेरणा सभागार में केंद्राध्यक्षों की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने परीक्षा के लिए बुकलेट जारी की है। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट पहली पाली की परीक्षा का प्रश्नपत्र सुबह 5.00 बजे तथा दूसरी पाली की परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र सुबह 9.30 बजे कोषागार से प्राप्त करेंगे।





परीक्षा के एक दिन पूर्व तैयारियों के संबंध में परीक्षा केंद्रों पर बैठक आयोजित की जाएगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि जिस दिन परीक्षा होगी, उस दिन शहर के सभी विद्यालय बंद रहेंगे। साथ ही शहर के बाहर जिन विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है, उनमें भी अवकाश रहेगा