शिक्षकों ने दीपावली से पहले मांगा वेतन




लखनऊ। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों ने दीपावली से पूर्व अक्तूबर का वेतन देने की मांग की है। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह और प्रांतीय महामंत्री आशुतोष मिश्र ने कहा कि दीपावली से पहले वेतन देने से शिक्षक व कर्मचारी हर्षोल्लास से त्योहार मना सकेंगे। उधर, उप्र दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का मानदेय जारी करने की मांग की है। वहीं, महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन ने बताया कि मानदेय जारी करने का आदेश कर दिया गया है। ब्यूरो