प्रधानाध्यापिका और शिक्षिका में मारपीट, जानें क्या है मामला


बसरेहर संगवा प्राथमिक स्कूल में बुधवार को प्रधानाध्यापिका और शिक्षिका के बीच मारपीट हो गई। शिक्षिका ने चाकू से हमला कर दिया। पायल प्रधानाध्यापिका का बसरेहर सीएचसी में इलाज कराया गया।

संगला प्राथमिक पाठशाला में प्रधानाध्यापिका अंजू यादव ने बताया कि स्कूल की एक शिक्षिका बच्चों से काम कराती है। बच्चों ने इसकी शिकायत परिजनों से की थी। बुधवार को उन्होंने स्कूल आकर शिक्षिका की शिकायत की शिक्षिका को उनका पक्ष जानने के लिए बुलाया गया तो वह मारपीट करने लगी।
इसी बीच शिक्षिका ने चाकू से हमला कर दिया। उनके दाहिने हाथ के अंगूठे में चाकू लग गया। बसरेहर थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि पायत प्रधानाध्यापिका का मेडिकल कराया गया है। मामले की जांच की जाएगी