वेतन वृद्धि तिथि परिवर्तित न करने के लिए दिया ज्ञापन


 गोंडा। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने वित्त एवं लेखा अधिकारी बेसिक शिक्षा से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। कहा कि 10 वर्ष की संतोषजनक सेवा के बाद मिलने वाला चयन वेतनमान जिन शिक्षकों का 2 जनवरी से जुलाई के बीच लगा, चयन वेतनमान के कारण उन शिक्षकों की वेतनवृद्धि को जुलाई से परिवर्तित कर जनवरी में कर दिया गया है। इससे शिक्षकों के वेतन में विसंगति उत्पन्न हो गई है।

कहा कि कुछ सीनियर शिक्षकों का वेतन जूनियर शिक्षकों के वेतन से कम हो गया है। यह सातवें वेतन आयोग में वर्णित नियमानुसार नहीं है। इस बात की पुष्टि वित्त नियंत्रक उत्तर प्रदेश के द्वारा पत्र जारी कर इस विसंगति को दूर करने के लिए सभी वित्त एवं लेखा अधिकारी को दिए आदेश में है इसी विसंगति को दूर कराने के लिए बुधवार को ज्ञापन जूनियर हाईस्कूल




शिक्षक संघ के मंडल महामंत्री मयंक यादव के साथ जिलाध्यक्ष मोहम्मद अहमद, जिला महामंत्री मुकेश कुमार गहराना, जिला संयुक्त मंत्री हसीब अहमद, गोंडा ब्लॉक के अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा मौजूद रहे।