बीएलओ के कार्यों की एसडीएम ने की समीक्षा





कुसमरा नगर निकाय चुनाव के लिए जिले में सरगर्मियां तेज हो गई हे राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर पांच अक्टूबर से 20 अक्तूबर तक मतदाता सूची में नाम संशोधित वृद्धि और विलोपन का कार्य चल रहा है। इसके लिए बीएलओ घर घर पहुंच रहे हैं। बुधवार को बीएलओ के कार्य की समीक्षा के लिए एसडीएम आरएन वर्मा ने नगर पंचायत सभागार में बीएलओ के साथ बैठक की।





उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ मतदाताओं के घर जाकर सूचियों को अपडेट करें जो भी युवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, उनके नाम मतदाता सूची में शामिल करें।

बैठक में तहसीलदार विशाल सिंह, अधिशासी अधिकारी अभय रंजन, लिपिक अमित मिश्रा, बीएलओ सत्यप्रकाश, किरन, कुंवरवती, हिना, नवीन, कमलेश, सतीश कनौजिया, सुदेश कुमार, मो. आजम, कल्पना मौजूद रहे। संवाद