बीएलओ की ड्यूटी न करने पर केस होगा


लखनऊ। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने शुक्रवार को अगामी नगरीय निकाय चुनाव के सम्बंध में जिम्मेदार अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में डीएम को पता चला कि अभी भी कुछ मतदेय स्थलों पर बीएलओ नहीं आ रहे हैं। इस पर डीएम ने नाराजगी जतायी। उन्होंने विभागवार बीएलओ की सूची को जिले की वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया। जिन बीएलओ ने अभी तक अपने मतदेय स्थल पर ड्यूटी ज्वाइन नहीं की है उनके खिलाफ डीएम ने एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है।

डीएम ने कहा कि निर्वाचन कार्यों में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी विभागाध्यक्ष को निर्देश दिए कि जितने भी ड्यूटी आदेश जारी हुए है उनको तत्काल तामील कराएं।