पिटाई से कक्षा छह का छात्र बेहोश, थाने में दी तहरीर


 थाना भवन क्षेत्र के गांव खानपुर में जूनियर हाईस्कूल अध्यापक पर कक्षा 6 के छात्र को बेरहमी से पीटने का आरोप लगाते हुए छात्र की मां ने शिक्षक के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।




गांव खानपुर निवासी कक्षा 6 का छात्र हिमांशु पुत्र अमर सिंह गांव में ही स्थित जूनियर हाईस्कूल में पढ़ता है। बानाभवन थाने पहुंची हिमांशु की मां पिंकी ने तहरीर दी कि उसका पुत्र





विद्यालय में पढ़ने गया था। इसी दौरान पास बैठे दूसरे छात्र ने पुत्र हिमांशु के साथ मारपीट की। आरोप है कि इसका विरोध करने पर वहाँ पड़ा रहे अध्यापक ने उसके पुत्र के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिसके चलते वह बेहोश हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन बच्चे को उठाकर घर ले आए। जहां पर दवाई आदि देने के बाद बच्चा बमुश्किल होश में आया। उधर आरोपी अध्यापक माधव शर्मा ने बताया कि दोनों बच्चों में झगड़ा हो रहा