स्कूली बच्चों की जांच कर दवा दें

 

गोंडा। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीमें हर रोज फील्ड में निकलकर स्कूली बच्चों की जरूरी जांच कर उनको दवाएं वितरित करें। आयुष्मान मित्र ओपीडी काउंटर के पास बैठें, जिससे लाभार्थियों को इलाज के पहले गोल्डन कार्ड बनवाने में दिक्कत न हो। शनिवार को सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा ने नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर मरीजों को जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं देने को कहा।


सीएचसी पर साफ-सफाई न मिलने से नाराज सीएमओ ने अधीक्षक को सुधार करने की हिदायत दी। कहा कि मौसम के बदलाव के साथ बीमारों की संख्या बढ़ गई है, ऐसे में सीएचसी पर जरूरी दवाएं उपलब्ध होना चाहिए। मरीजों को जरूरी जांच की सुविधा दिलाने तथा ओपीडी में पूरे समय तक डॉक्टरों की उपस्थित सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी अधीक्षक की होगी। शिकायत मिलने पर जिम्मेदारी तय की जाएगी। वहीं, वजीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर साफ-सफाई व आवश्यक दवाओं की उपलब्धता के निर्देश दिए।