बीएड फर्जीवाड़ा, सात नहीं 18 से ज्यादा शिक्षक और कर्मचारी हैं दोषी, कुलपति को दी सूची


डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के बीएड 2012-13 सत्र के फर्जीवाड़े में चार वरिष्ठ प्रोफेसर और तीन कर्मचारी नहीं बल्कि 18 से ज्यादा शिक्षक और कर्मचारी शामिल हैं।इन सूची सेवानिवृत्त न्यायाधीश ने कुलपति को सौंपी है। कुलपति ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश को रिपोर्ट बनाने को कहा है, जिससे दोषियों पर कार्रवाई हो।




18 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी बीएड की परीक्षा
बीएड के 2012-13 सत्र में 250 से अधिक कालेजों के लगभग 18 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी। मूल्यांकन में प्राप्तांक बढ़ा दिए गए, फायल और चार्ट भी गायब कर दिए गए। 2014 में तत्कालीन कुलपति प्रो. मो. मुज्जमिल ने इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सेवानिवृत्त न्यायाधीश को सौंपी।आठ साल तक चली एक सदस्यीय समिति की जांच रिपोर्ट शनिवार को परीक्षा समिति की बैठक में ही सभी सदस्यों के सामने खोली गई।


रिपोर्ट में मूल्यांकन की जिम्मेदारी संभाल रहे चार वरिष्ठ प्रोफेसरों और तीन कर्मचारियों को अंक बढ़ाने का दोषी बताया है।


तीन कुलसचिवों की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है
इसके साथ ही कुल 18 शिक्षकों और कर्मचारियों के नामों की सूची भी सौंपी गई है.

कुलपति प्रो. आशु रानी का कहना है कि सेवानिवृत्त न्यायाधीश को ही कुछ और बिंदुओं पर जांच के बाद अंतिम रिपोर्ट जमा करने को कहा गया है। उसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।