प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्राविधिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता इन कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग के 21 पदों का रिजल्ट सोमवार को घोषित कर दिया है। इसके लिए इंटरव्यू 15, 16, 17 एवं 18 नवंबर को आयोजित किया गया था। जयगुरुदेव जी, मुद्रेश मोहन त्रिपाठी, राजीव कुमार, तनु जैन, नेहा चौधरी, हेमंत कुशवाहा, आकाश सक्सेना, चेतना शर्मा, अभिषेक चंद्रा, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, मो. जुबैर निजामी, राहुल यादव आदि का अंतिम चयन हुआ है।