55 प्राथमिक विद्यालयों में उगाई जाएगी सब्जी


पिंडरा। बेसिक शिक्षा परिषद की पहल से प्राथमिक स्कूलों के बच्चों को ताजी सब्जियां मिलेंगी। इसके लिए निजी संस्था के सहयोग से पिंडरा ब्लाक के 55 प्राथमिक विद्यालयों में किचेन गार्डेन (पोषण वाटिका) विकसित किया जाएगा।



मंगलवार को विद्यालयों को निःशुल्क हाइब्रिड बीज व उपकरण दिया गया। बीईओ देवीप्रसाद दुबे ने बताया कि पोषण वाटिका में जैविक विधि से तैयार सब्जियों को एमडीएम में परोसा जाएगा।