03 November 2022

इस जिले में कई शिक्षक डेंगू से पीड़ित, ऐहतियातन विद्यालय बंद


प्रयागराज: सिविल लाइन स्थित वाईएमसीए स्कूल के 15 से अधिक शिक्षक अनुपस्थित रहे। सात शिक्षकों को डेंगू हो गया है। संक्रमण को देखते हुए विद्यालय को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है।




 बताया जा रहा है कि विद्यालय के करीब सात शिक्षक बुखार पीड़ित हैं, जबकि कई अन्य शिक्षक अन्य कारणों से विद्यालय से अनुपस्थित रहे। कई शिक्षकों के अनुपस्थित रहने के कारण विद्यालय में पठन-पाठन की व्यवस्था चरमरा गई। इसके कारण बुधवार को विद्यालय को बंद कर दिया गया है।